प्रश्न 1. कम्प्यूटर के विकास तथा इतिहास को समझाइए । |(Explain the development and history of Computer.)
उत्तर - कम्प्यूटर का इतिहास 500 BC से भी अधिक पुराना माना जाता है, जब चीन में एक calculating machine का निर्माण किया गया था, जिसे "Abacus" कहां गया। Abacus एक ऐसा यंत्र था जिसमें Rods में छोटी-छोटी मोतियाँ पिरोयी हुई थीं, जिन्हें खिसकाकर गणनायें की जाती थी। सन् 1620 ई. में William Oughtred ने "SlideRule" developed किया जिसका उपयोग व्यवसायिक कार्यों में गणनायें करने के लिये किया गया। सन् 1642 में Blaise Pascal ने एक Mechanical Calculator develop किया, इसमें छोटी-छोटी wheels का उपयोग किया गया, जिन wheels में 0 से 9 तक के Numbers print थे। इन wheels के Move होने पर counting होती थी। यह पहली ऐसी mechanical calculating machine थी, जिसके द्वारा addition एवं subtraction करना संभव था। इसके बाद Gottfried Wilhelm Von-Leibnitz ने सन् 1694 में एक mechanical machine develop की जो multiplication एवं division का कार्य आसानी से कर सकती थी। इस Machine का नाम Reckoning machine or Leibnitz wheel रखा गया। सन् 1801 में एक फ्रांसीसी रेशम बुनकर, जिसका नाम Joseph Jacquard था, ने एक ऐसी आधुनिक मशीन का अविष्कार किया, जिसमें पंच कार्ड का उपयोग किया गया। इसमें उन्होंने न केवल अपने उद्योगों को आधुनिक बनाया बल्कि यांत्रिकी कम्प्यूटर के सरल अविष्कार के लिये प्रेरणा प्रदान की। 08वीं सदी का युग कम्प्यूटर के इतिहास का स्वर्णिम युग माना जाता है।
Cambridge University के Professor, Charles Babbage ने एक डिफरेंस इंजन का निर्माण किया, जिसके उपयोग से लॉगरिथम टेबल का गणित हल किया जा सकता था। बैबेज के काम के आधार पर जार्ज और एडवर्ड शुंल्ट्ज ने पहला यांत्रिकीय कम्प्यूटर बनाया जिसके लिये उन्हें पेरिस मेले में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। सन् 1833 ई. में एक जनरल पर्पस Computing Machine का निर्माण किया गया, जो Difference Engine से अधिक Advanced थी जिसे Analytical Engine नाम दिया गया। यह लगभग सभी प्रकार के Mathematical Problem को perform करने में सक्षम थी। Charles Babbages के द्वारा ही ModernDigital Computer के निर्माण की नींव रखी गई, अतः इन्हें कम्प्यूटर का जनक (Father of Computer) भी कहा जाता है। सन् 1944 में IBM (International Business Machine) ने एक यंत्र का अविष्कार किया, जिसका नाम Mark1 था। यह कम्प्यूटर Punch Card के माध्यम से Data को स्वीकार करता था। उसे मेमोरी में संग्रहित करता था, और Electromagnatic Relays एवं Arithmatic Counters की सहायता से गणना करता था।
सन् 1945 में युद्ध समाप्त होने के पश्चात् भी कम्प्यूटर के विकास की गति बनी रही। अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन वैन न्यूमैन ने, एडवैक (ADVAC) कम्प्यूटर का structure बनाया। 1946 में John Williamm Mauchly एवं JPEckert ने विश्व का पहला डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर "ENIAC" (Electronic Numerical IntegratorAnd Computer) का निर्माण किया। यह कम्प्यूटर 1 second में 357 गुणा कर सकता था और इस पर पाँच लाख डॉलर खर्च हुए थे।
Our Postes



0 टिप्पणियाँ